TechMistri

Ok Life Care क्या है? बिज़नेस प्लान की सच्चाई

इस लेख में आपको Ok Life Care नामक एक भारतीय MLM कंपनी के बारे में जानकारी मिलेंगी। जिसमे हम देखेंगे, Ok life Care की शुरुवात कैसे हुई और क्यों इसे Vestige की विरोधी कंपनी कहते है।

Ok Life Care क्या है?

Ok Life Care Private Limited की शुरुआत नवंबर, 2016 में हुई और इसके चेयरमैन Jogender Singh , MD Sarita Karwasra और CEO D.K. Saharan है।

ok life care Jogender Singh

यह कंपनी MCA के अंतर्गत दिल्ली से रजिस्टर है और इसका हेड-ऑफिस रोहतक, हरियाणा में है। इसके अलावा यह Legal Direct Selling Company List में से एक है, इस अनुसार Ok Life Care को भारत में डायरेक्ट सेलिंग व्यापार करने की अनुमति है।

Ok Life Care दावा करती है, कि उनके पास 5 TV चैनल, 17 कॉलेज व दृष्टि होटल की चैन है। लेकिन इस बात की पुष्टि हम नहीं करते है।

अगर Ok Life Care के पास अगर इतने अन्य व्यपार है, तो भी एक डायरेक्ट सेलर को इससे क्या मतलब। क्योकि डायरेक्ट सेलर की कमाई तब ही अच्छी होगी, जब कंपनी के प्रॉडक्ट और इनकम प्लान अच्छा हो। इसके अतिरिक्त बाकी चीज़े सिर्फ कंपनी की मार्केटिंग का हिस्सा है।

Ok Life Care के पास Health Care, Personal Care, Home Care व अन्य मिलाकर 150 प्रॉडक्ट है। जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे।

OK Life Care Business Plan

Ok Life Care के बिज़नेस प्लान की बात करे, तो यह एक MLM कंपनी है, जिसमे कोई भी व्यक्ति कंपनी का मेंम्बर बन सकता है। मेंबर को हम डायरेक्ट सेलर, डिस्ट्रीब्यूटर या एसोसिएट भी कहते है।

ok life care plan in hindi

Ok Life Care Marketing Business Plan से जुडने के बाद क्या करना होता है, इसे हम दो भागो मे बाँट सकते है।

1. प्रोडक्ट बिक्री

Ok Life Care से जुड़ने के बाद व्यक्ति को कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदने होते है। डायरेक्ट सेलर बनने के बाद व्यक्ति को कंपनी से प्रॉडक्ट DP (Distributor Price) पर मिलते है, जो MRP (Maximum Retail Price) से कम होती है।

Ok Life Care में 500BV यानी की औसतन 1000 से 1500 रुपये के प्रॉडक्ट खरीदने जरूरी है।

2. रिक्रूटमेंट

खुद जुड़ने के बाद अब और लोगो को भी इस कंपनी से जोड़ना होता है, जिसे हम रिक्रूटमेंट कहते है। जिसने आपको जोड़ा है, वे आपके Upline (अप-लाइन) है और अब जो लोग आपके नीचे जुड़ेंगे, वो आपकी Downline (डाउन-लाइन) होगी।

ध्यान रखिये, MLM कंपनी में लोगो को जोड़ने के पैसे नही मिलते है। आपको पैसे तब ही मिलेंगे, जब आपकी Downline में लोगो ज्यादा से ज्यादा मात्रा में कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदेंगे।

जब आप और आपकी Downline में लोग प्रॉडक्ट खरीदते है, तो उसका कुछ प्रतिशत मुनाफा आपकी Upline के पास जाता है और ऐसे ही शिलशिला चलता रहता है।

Ok Life Care Products 

Ok Life Care के प्रॉडक्ट की बात करे, तो इस कंपनी के पास 150 के पास प्रॉडक्ट है। जो हेल्थ, पर्सनल केअर, वैलनेस, व ग्रोसरी केटेगरी के है।

Ok Life Care के प्रॉडक्ट पैकेजिंग अनुसार अच्छे दिखते है और डायरेक्ट सेलर के लिए ज्यादा रेंज के प्रॉडक्ट उपलब्ध है, जो इसके प्रमुख दो लाभ है।

ok life care products

लेकिन बेशक, अन्य अधिकतर MLM कंपनी के प्रॉडक्ट की तरह Ok Life Care के प्रॉडक्ट भी मार्किट से महंगे है।

खाशकर जब आप मसाले जैसे प्रॉडक्ट, जो हमारी आम जरूरत है और जिनकी कीमत मार्किट में एक निश्चित राशि के अनुसार चलती है। उन प्रॉडक्ट की MRP भी आपको Ok Life Care में ज्यादा मिलेंगी।

ऐसा हम इसलिए नही कह रहे है, कि हम Ok Life Care के खिलाफ है, बल्कि अधिकतर MLM कंपनी का यही हाल है। जहाँ डायरेक्ट सेलर को ना चाहते हुए भी महँगे प्रॉडक्ट खरीदने होते है।

  • Ok Life Care Products Price List

Ok life Care Income Plan

Ok Life Care कुल 11 प्रकार की इनकम प्रदान करती है, जोकि निम्नलिखित है।

  • Retail Profit
  • Performance Bonus
  • Flagship Bonus
  • Active Bonus
  • Consistency Bonus
  • Business Building Bonus
  • Super Active Bonus
  • Super Flagship Bonus
  • Mega Flagship Bonus

यह सभी इनकम शुरुआत में नहीं मिलती है, बल्कि हर इनकम को हासिल करने के लिए शर्ते पूरी करनी होती है।

इन सभी इनकमों को समझने के लिए हमें BV के बारे में जानना होगा। BV का फुलफॉर्म Business Volume होता है। यह कंपनी की खुद की मुद्रा यूनिट है और हर प्रॉडक्ट की खरीद पर कंपनी द्वारा कुछ निर्धारित BV मिलता है, जिसका प्रयोग इनकम की गणना में होता है और Ok Life Care में 1 BV की वैल्यू लगभग 2.5 रुपए के बराबर है।

यानी की आप 200 से 300 रुपये का प्रॉडक्ट खरीदते है, तो 100 BV मिलती है। अब इस BV के अनुसार आपकी अलग-अलग इनकम तय होती है।

किन इसकी वैल्यू 27,000 से लेकर 35,000 रुपये के बीच हो सकती है।

Vestige Vs Ok Life Care

अभी के समय में Vestige Vs Ok Life Care के बीच में घमासान चल रहा है। ऐसा पहली बार नही हुआ है। भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में एक दूसरे की कंपनी को गालिया देना, सामान्य बन गया है।

पर Ok Life Care और Vestige के बीच कुछ और ही चल रहा है। जहाँ लोग एक दूसरे के प्रॉडक्ट और प्लान को यूट्यूब वीडियो बनाकर नीचा दिखा रहे है।

बीते कुछ महीनों में सागर सिन्हा समेत बहुत से लीडर Vestige से Ok Life Care में जा रहे है और बहुत सी अफवाएं भी चल रही है।

क्या Ok Life Care से जुड़ना चाहिए?

यह फैसला पूरी तरह से आपका होना चाहिए। सबसे पहले तो आपको MLM को समझना होगा। जिसमे निम्न बिंदु सबसे महत्पूर्ण है।

  • MLM की सफलता दर मात्र 0.4% है। जो IIT क्रैक करने से भी मुश्किल है।
  • MLM में आपको मार्केटिंग, कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन जैसी स्किल्स सीखनी होगी।
  • विशेषज्ञ अनुसार, MLM में सफल होने के लिए कम से कम 2 से 3 साल लागतार मेहनत करनी पड़ती है, उसके बाद ही सफलता के कुछ अवसर है।
  • इसके बाद आपको Ok Life Care के प्लान को पुरी तरह से समझे और जाने की कैसे आपकी पहली इनकम होगी। फिर अच्छी सी Upline चुनकर जॉइन होने का फैसला ले।

नही, Ok Life Care भारत सरकार द्वारा मान्यत व लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक है।

Ok Life Care से जुड़ने के लिए आपको किसी भी पुराने Ok Life Care के डायरेक्ट सेलर से संपर्क करना हैं। उन्हें आपको अपनी जरूरी जानकारी देनी होगी और वे आपकी ID अपनी Downline में लगा लेंगे। पर ध्यान रहे, आप अपनी Upline यानी जिनके द्वारा जुड़ने वाले है, उन्हें ध्यान से चुने। क्योकि कही हद तक आपका व्यापार व इनकम उनके सहयोग पर निर्भर करती है।

डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन अनुसार भारत में किसी भी कंपनी को जोइनिंग व अन्य कोई फीस लेने की अनुमति नही है। इसलिए Ok Life Care से जुड़ने के लिए भी आपको कोई फीस नही देनी है।

हाँ, Ok Life Care में 500BV यानी की औसतन 1000 से 1500 रुपये के प्रॉडक्ट खरीदने जरूरी है।

इस सवाल का जवाब एक वाक्य में देना उचित नही है। Vestige और Ok Life Care दोनों अपनी जगह सही है। दोनों लीगल और प्रॉडक्ट आधारित है। बस Ok Life Care नई कंपनी है, जबकि Vestige वर्षो से भारत में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री पर राज़ कर रही है। Vestige पर भी सोनू शर्मा जैसे लीडर ख़रीदने के आरोप है और Ok Life Care पर भी कुछ ऐसे ही आरोप अब लग रहे है। लेकिन अब आपका अपना फैसला होना चाहिए, कौन सही और कोन गलत।

यह आपके ऊपर निर्भर करता है। जितना बड़ा आपका नेटवर्क और जितने ज्यादा लोग आपकी Downline में प्रॉडक्ट की खरीदी करेंगे, उतनी ज्यादा इनकम होगी।

Ok Life Care के प्रॉडक्ट आपको अपनी नजदीकी Ok Life Care की ब्रांच से लेने होंगे। ब्रांच के बारे में आप Ok Life Care की ऑफिसियल वेबसाइट पर Our Stockist पर जाकर देख सकते है।

11 thoughts on “Ok Life Care क्या है? बिज़नेस प्लान की सच्चाई”

बहुत ही अच्छे से समझाया आपने मेरे कुछ रिश्तेदार भी है MLM में और वो मुझे भी इसमें शामिल होने के लिए कह रहे हैं इसलिए मैंने आज Google पे सर्च करके देखा मेरा मन तो नहीं कर रहा है शामिल होने का MLM में बहुत ही अच्छा लगा धन्यवाद

Ok life care और vestige जैसी बहुत कंपनियां है सब के सब एक ही तरह के तो इनमें बेस्ट क्या है कैसे सेलेक्ट करूँ ?

सबसे पहले तो प्रॉडक्ट किफ़ायती होने चाहिए और एक अच्छी अप-लाइन ढूँढे। इनकम प्लान समझने के लिए एक बार खुद प्रॉडक्ट PV-BV अनुसार कमाई का विश्लेषण कर सकते है।

Thanks for such news.

Hello mwm mujhe bhi krni h ye job

Product kiske saste hai.kyoki jyada loge aaj v 8 se 10 hajar ki noukari karte hai.

Sir, Thanks for the information that OK Life care pvt ltd. Rohtak Opp. Hanuman Mandir, 10th Miles Stone, On National Highway 10, Rohtak-124001 is not registered with Aayush Haryana. In this regard I wish to inform you as under 1 that this company was registered in 2016 and obtained a Licience to sale the dairy products copy of the Licience is shown in the legal documents witch is being attached in the encloser.

2. This company is selling over 100 products on the name of aryuvedic medicines and other suppliments without having proper licience and lab nor any manufacturing unit, Lit of the products can be find in the attach link. https://oklifecare.com/AllProductsList.aspx 3. Kindly confirm that can this firm can sale all the products as an approved sellor. 4. The Director of this company Joginder dalal is in police custody-jail under St-Sc scam in haryana and various other FIRs has been loadged against this group and if required can be sent but I am enclosing here with FIR no 238 of Ujjain where Ok life care has sold medicine to a cancer patient charging 12.5 lacs rs. FIR enclosed. 5. Kindly confirm the authoncicity of this company and if il-legal and playing with the life of the people and looting thousands of crore rs. Per year with a fake licience then who shoud be held responsible. 6. Not even a single product is being manufacture by ok life care Pvt. Ltd. Since established. 7. If they I.e. OK Life Care are is marketing these products how the manufacturing unit can write that manufacture for Ok Life Care Pvt. Ltd. Rohtak. 8. I have enclosed the list of over hundred products being sold by Ok Life Care Since 2016 without having any Lab or testing Unit on their own name and even though some of the products may be upto the mark but these are upto the mark by the manufacturing company having proper Lab and duly Licienced by AAyush or FDca then how Ok life care can certified these products. 9. How Aayush Haryana can keep and check on the product-Quality -Quantity-and accuracy that thease products are fit for human consumption and where when not even a single product is being manufacture by Ok Life Care which is having over 519 selling points in India to sell these products without having any lab test by Ok life. 10. I am attaching here with all the details of the company for your persual and consideration An action is required by CBI-Ed-Crime branch to save the country from the OK group of companies registered office 133 Ram Gopal Colony Rohtak. This group is not only looting the people-govt 0f India- but also spoiling the life of thousands of students and youths every year yet getting grant from govt. of India while making fake entries in their records.

All the complaints made against this group are mostly going in dustbin due to their political- financial- and police back up and mostly all the complaints made against this group is either pending or being delayed by the police due to their jurisdiction problem or the pressure. If Police had taken the action against my complaint dt. 11.12.2016 and 24.12.2016 to SSP Rohtak then this group could have looted over 5000 crors Rs from the people- and govt of India.

I am giving below the details of the FIRS loadged against this group. But the vigilance department Rohtak has taken action in the matter of only sc-st scam in Haryana of 45 crores but actually this scam is for all over India and in other states also he has scamed st sc amount which may go to thousands of crores. Only one person Joginder Dalal has been arrested where as some of the main members as per their own records are Om Parkash Dalal, Krishna Devi ,Joginder dalal,Sarita Kawatsara,Priyanka Kawatsara,Sangeeta Kawasara,Jatinder Yadav,D.K. Saharon, Sandeep Chahal etc. are some other names as per the records.

They are looting the students, youth of this country and thousands of innocent people who sought admission in this group are being harrashed by them. This group is not only selling the instant- back date degrees to the fake students and earning from one to five crore rupees. per day. On the other hand as per fir no. 238 they are selling fake medicines which they claim are being manufactured by their company known as Ok Life care Pvt. Ltd. The main person, Joginder Dalal has regirtered his Ok life care firm in England in may 2020 and may be planning to leave India. If you do not take any action very quickly you will see one more Ram Rahim- Assa Ram with a team of lacs of fake passouts who have bought back dated degrees and now these students- youths are being motivated to join OK life Care pvt. Ltd.

This company is selling many products to the people of India on the name of OK life Care Pvt, ltd. Where as Ok life care has no manufacturing unit any where in india.The Details of some of the FIRs against Joginder Dalal and Ok Group are as.

The action took by ED department against Manav Bharti University Solan is required against OPJS University Churu as This group is more dangerous then manav Bharti. This group has registered over 10 companies in 2013-14 on the name of ok with an intial capital of Rs. 100000 and now joginder Dalal is in police coustody under st-sc scam of Haryana but this is scam of not only of Haryana and is of the entire country and required to be investigated.

1. FIR No.457 dt 14/7/2012 u/s 323 342 506 294 by city Rohtak but all vain due to his political back up and police support against Joginder Dalal and Sarita Kawatsara. 2. FIR no 238 2/4/2018 u/s 420 406 34 by madhav nagar Ujjain against Joginder Dalal and Ok life care pvt ltd Rohtak selling fake medicine 3. FIR no 194 dt 5/4/2018 u/s 120 b 420 467 468 and 471 by bhiwani city selling degrees to fake students against ,Joginder dalal,Sarita Kawatsara,Priyanka Kawatsara,Sangeeta Kawasara,Jatinder Yadav 4.FIR N 283 DT 19/10/2018 BY CIVIL LINES ROHTAK U/S 406 420 ALL Vain. Snaching of mark sheets by Joginder Dalal at Sandeep Chahal Residence on 10.12.2016, Police is not only protecting the accused but forcingbme to withdraw the complaint and till date police has not submitted the status report of their investigation nor arrested the accused. 5. FIR no 3 dt. 10 09 2019 under sections 120 b 406 420 466 467 468 471 svb panchkulla 6. FIR No. 230 dt. 12.10.2019 under section 420 406 and 34 by Kapurwadi Thane Mumbai Maharashtra 7. FIR No. 151 dt. 8.07.2019 under section 420 465 467 468 471 and 34 by Kapurwadi Thane Mumbai Maharashtra 8. FIR no 18 dt. 18 12 2019 under sections 120 b 218 409 420 466 467 468 471 PREVENTION OF CORRUPTION ACT, 1988 13(2) 13(1)(c) 13(1)d svb Hissar 9. FIR no 4 dt. 30 07 2019 under sections 120 b 218 409 420 466 467 468 471 PREVENTION OF CORRUPTION ACT, 1988 13(2) 13(1)(c) 13(1)d svb Rohtak 10. FIR No, 336 dt 7.10.2020 under section 420, 465, 466, 468, 471 by urban estate Rohtak under the complaint of vigilance department, It is prayed that the investigation should be made by cbi- crime branch or vigilance with no jurisdiction restrictions to avoid any further delay as the Rohtak police has not submitted the challan after 4 years of their investigation and still being linger on and I have been forced to withdraw my complaint and also been threatened to be killed with family by the accused Gundas protected by Rohtak Police. Regards and waiting for your reply Prem paul 9812211269 9896330081 129 subhash nagar rohtak 124001 haryana [email protected]

Hme hr month product kharidana hoga kya

har month chai, sabun, shampoo nahi kharidte kya… 😀 ??

Leave a Comment Cancel reply

Bussinesslegend

  • _Contact us
  • _Privacy Policy
  • _Terms and conditions
  • Direct selling Company
  • _Vestige Marketing
  • _Modicare Azadi
  • _Glaze Galway
  • Direct Selling Guide
  • _Ultimate Guide

Ok Life Care की पूरी जानकारी । Business Review in Hindi - 2021

Oklife kya hai oklife की पूरी जानकारी।(2021).

OkLife kya Hai? OkLife की पूरी जानकारी।(2021)

Ok Life Business plan in Hindi | Ok Life Company ke Details | Ok Life Company Certificates | Ok Life Company Price list | Ok Life Company की पूरी जानकारी। Ok life all new pdf download

Ok Life क्या है?

जैसा कि हमने पिछले पोस्ट में पढ़ा था की Ok Life की Reality क्या है? Ok life private limited पर पहले से ही हम लोग ने पूरी जानकारी दे रखी है । 

Oklife एक Indian  No 1 mlm IDSA कंपनी है जो की इंडिया में  Best network marketing list  में अति है और Business करती है | Oklife Marketing कंपनी की शुरुआत mr. Yogendra Singh & Sarita Karwasra, Krishna Devi, Promila, Dinesh Kumar Sharan mores  

ने  2 November 2016 ( Rohtak Haryana ) से शुरू की  थी और आज भी यह Company इंडिया में  पूरी तेजी के साथ चल रही है।  Oklife legal Network Marketing कंपनी है जो कि legal Direct Selling के लिए जानी जाती है।

Ok Life Product  | Ok life के प्रोडक्ट

कंपनी के Distributor और Customer कहते है कि Oklife के उत्पाद बहुत ही Good Quality product के Ok life Store हर जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण ok life product का इस्तेमाल करना मुश्किल होता है

Ok life अभी नया है so Distributors team Network बहुत ही कम है और Distributors को बिजनेस करने में भी परेशानी होती है। फिर भी इसकी एक Fact यह है की Modicare और Vestige जैसे कंपनी को छोड़ के लोग Oklife में जुड़ रहे हैं।

Oklife All Products Range pdf file

1.Ok premium

2.Health care

3.Charakayu

4.Kitchen care

5.Health & food

6.Juice/Syrups

7.Education Tecno

8.Personal Care

9.Agriculture & 

10.Syurp and & Mores

Oklife Business plan  का बिजनेस प्लान

यह Oklife company जब 2016 में Market में Two legs system Business Plan लेकर आई थी।Ok life का बिजनेस प्लान बहुत थी आसान और Happiness वाला है, इसका प्लान इतना Simple है की इसके प्लान को कहीं भी एक मिनट में किसी को भी बताया और समझाया सकता है

Oklife Company का Mission

Ok Life Company का mission बहुत ही अच्छा है, Oklife Pvt limited कंपनी अपने सभी सदस्यों का ध्यान रखती है।

अच्छी जिंदगी देना [ Best Lifestyle ]

आपको और आपके परिवार को देश विदेश की यात्रा करने की आजादी Foreign Family Trips

एक कभी न रुकने वाली आय का साधन

एक अच्छे व्यक्तित्व विकास 

अच्छी जानकारी देना [ Good information ]

अच्छी स्वस्थ देना। [ Good health ]

समय की आजादी [ Time Freedom ]

आपको Extra income देना।

Good Quality products

Good Training webinars & Seminar

Extra Bonus & Mores

आपको ( Owner )मालिक बनाना।

पैसों की आजादी [ money freedom ]

मनमुताबिक काम करने की आजादी 

OkLife Company Full Details | Company Full profile

Company Full Name

Ok Life care private limited

Company CIN NUMBER

U74999HR2016PTC066261

Company TAN number

Not Available

company PAN number

AACCO3993K

Company GST NUMBER

06AACCO3993K2Z0

COMPANY OWNER 


BRAND AMBASSADOR

Dinesh Kumar sarhan (Seo)

AGE OF COMPANY

6 year Minimum

COMPANY TYPE

(Non Govt)COMPANY LIMITED BY SHARES 

OFFICIAL WEBSITE

EMAIL ID


COMPANY CATEGORY

COMPANY PLAN TYPE

DIRECT SELLING [MLM]

BINARY

Location Of Business

India

YEAR OF Startup

2 November 2016 Rohtak Haryana

HEAD OFFICE Address

Ok Lifecare Pvt. Ltd. Having its Regd Office at 133/29, Ramgopal colony, Near Sagar Villa, Rohtak and. Head Office at. Opp. Hanuman Nagar

OkLife legal Associate Names & companies list

ओके लाइफ के कई संस्था है ,लेकिन mlm के रूप यह  2016 में Best Direct Selling Company में शामिल हो गई। कुछ समय  बाद यह कंपनी दुनिया के सामने और अच्छी तरह से उभर के आई है।

Oklife Company को लोग कई नमो से जानते है।

1. Ok infrastructure Pvt Ltd

2.Ok Infotech Pvt Ltd

3.Ok music & theater Pvt Ltd

4.Shristi Hotel & infrastructure Pvt Ltd

5. Ok soft solutions Pvt Ltd

6.Ok Hotel Pvt Ltd

7. Ok Edutech pvt.ltd

Ok Life University Benefits

इनके Promoters बताते है की इनकी 17-22 University & College है।

1. Churu and Himachal

2.School & College 17-22

3.5 News(पत्रिका)channel withएल legal license

OkLife Fun valley in Kathmandu Review in Hindi

यह जगह कंपनी के डायरेक्टर Sir की अपनी एक private जगह है,जहाँ ये खास Distributor को ले जाते है,इसका यह भी एक Fact है की यह वही डिस्ट्रीब्यूटर जाता है जो Company के Sales Turnover को सबसे ज्यादा पहुंचता है।

OkLife Slf Experiment Lab Company Review in Hindi

Oklife की अपनी खुद की Experiment Lab है,जिसमे की पूरी तरह से Legal work होता है,Lab में कंपनी अपने उत्पादों का Trial और Demo चलता है ,उसके बाद Oklife प्रॉडक्ट market में Launch होता है।

Oklife Lab में मुख्य रूप से दो  Gold Medalist(5 Star) Dr.irfan Khan और Dr.vikrant Agarwal को यहां का Leader बनाया गया है।जो सारी जानकारी और Lab की देखरेख करते है।बाकी के डॉक्टर और अन्य है।

हालांकि यह बात कितने हद तक सच यह तो मुझे भी नहीं पता, फिर भी कंपनी पुरानी है तो Experiment Lab हो सकता है।

OkLife ke fayde in Hindi | Oklife के फायदे

MRP के Product DP पर मिलते है।

स्वस्थ जीवन [ Healthy Lifestyle]

समय की आजादी [ Time Freedom]

पैसों की आजादी [ Money Freedom ]

मान सम्मान इज्जत [Society Respect]

आत्मनिर्भर भारत की पहल [ Atma Nirbhar Bharat Startups ]

आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित [ Ayush Mantralaya Certified ]

भारत सरकार IDSA द्वारा प्रमाणित [Registered In IDSA Membership] 

व्यक्तित्व विकास [Personality Development]

मनचाहा पैसा [Unlimited Money]

सुरक्षित जीवन [Safe Lifestyle]

देश-विदेश की मुफ्त यात्राएं [Foreign Free Trips]

रोजगार देने वाला [Job seeker]and & more

Oklife Product Vs Local Product Benefits

Table Of Local Product And Mlm product

                      Oklife Marketing Company से सामान लेने का क्या क्या फायदा है?

1.Good Quality product

1.Best Quality Product

2.No Discount Offers

2.20%-40% Discount

3.No Customer Satisfaction Guarantee

3. Customer Satisfaction+Product Return Guarantee

4.No Referral Income

4. Unlimited Referral Income

5.Only Expenditure (सिर्फ खर्चा)

5.Good income Source (अच्छी कमाई)

6.No security For You

6.Best Security lifetime & After life

7.No Trips No Vacation 

7.Foregin Trips With Family

8.Active Income

8.Pasaive Income

9.Your Local Store

9. your New Self Business Store 

Download Helpful Also:-

Oklife Company Certificates

Oklife private limited Training Certificates

OkLife Best leader Achiever Reviews

Oklife product price lists 2021

Oklife Awards Winning Certificates'

Oklife Business Plan in Hindi

OkLife se Jude ya nahi OkLife से जुड़े या नहीं।

Oklife के कई सारे legal documents certificates इसे पूर्ण रूप से एक विश्वसनीय कंपनी बनाती है इसलिए आप oklife कंपनी से जुड़ सकते हैं, कोई भी कंपनी खराब नहीं होते हैं बल्कि लोगों के गलत तरीके से काम करने की वजह company का नाम खराब होता है।.

मैं फिर से आपको  इस बात का ध्यान देने  की बात  कर रहा हु आप जब भी Oklife कंपनी से जुड़े रहे हो तो एक अच्छे # अपलाइन और Seniors का साथ हमेशा चुनिए।

Oklife Private limited Success Rates सफलता दर

OkLife एक (mlm) Multi level marketing है इसलिए यह Successful होने का कोई Guarantee नहीं है की पैसा लगाने के बाद आप भी Top income की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

Ok Life Company के लीडर बताते है की यह हमारे साथ जो नए  लोग जुड़ते है वह 1 महीनों के अंदर ही जहां बिजनेस छोड़ देते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए लगन और वह मेहनत करनी पड़ती है।

हालांकि उनसे बहुत सारे लोग है जिन्होंने कम समय में बहुत कुछ हासिल किया, और अपनी जीवन में सफलता की ऊंचाइयों आज भी है।

 जो कि सारे लोग नहीं कर पाते, और वे लोग ही कंपनी को Worst Network Marketing company बता  देते हैं।

Conclusion :-

हमें उम्मीद है कि आपको यहां से आपको Ok Life Company kya hai | OkLife company की पूरी जानकारी। oklife Company full Details in hindi की सारी जानकारी मिल गई होगी और यह भी आपको मालूम चल गया होगा कि Ok Life OkLife के बारे में आपने जाना। So guys अगर आपका कोई प्रश्न है तो हमें बताएं।

FAQS (Frequently Asked Questions)

Questions-oklife में कितने सालों में success मिलती है.

Answer -लगभग आपको 3 से 4 साल तक अपना Time देना होगा और यह Gurantee नहीं है कि आप Successful हो जाएंगे।

 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में यदि आप लगन और मेहनत से काम करते हैं तो आप कुछ सालों के बजाय कुछ महीनों में ही Top Income तक पहुंच सकते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत सारे ऐसे Example देखने को मिलते है|

Questions-OkLife में सफलता कैसे मिलती है?

Answer-इस कंपनी में सफलता हासिल करने के लिए आपको इसमें  Senior, upline , Training class, Books, Motivational Speakers इन सभी लोगो की बातो को listen & Read करना होगा।

Questions-OkLife से कितना कमा (Earn) सकते है?

Answer-आप OkLife कंपनी से महीनों के लाखों रुपए कमा सकते है।

Post a Comment

"Your Thoughts of Company"

Contact form

Ok Lifecare Business Plan क्या हैं चलिए जानते हैं

Ok Lifecare Business Plan in Hindi, Ok LifeCare kya hai? Ok LifeCare income plan kya hai? इन सभी बातों को अच्छे से जानने को मिलेगा इस पोस्ट में, OK LIFECARE एक डायरेक्ट सेल्लिंग mlm कंपनी है और यह कंपनी इंडिया में तेज़ी से आगे बढ़ रहा हैं, इस कंपनी का नाम आज इंडिया में हर mlm बिसनेस करने वाले लोग जानते हैं, और आज इस पोस्ट में हम इस कंपनी के प्लान को में देखने वाले हैं साथ में कुछ और डिटेल्स भी आपको इस पोस्ट में देखने को मिल जायेगा तो चलिए जानते हैं Ok Life Care Company Plan & Details सबसे पहले जानते हैं

Table of Contents

  • Ok LifeCare Kya hai 

Ok LifeCare Company Profile

Ok lifecare business plan.

  • Ok LifeCare Retail Profit 30%

Active Bonus – Ok LifeCare

Consistency bonus, super active bonus.

  • Flagship Bonus 

Ok Lifecare Business Plan Pdf Download

Ok lifecare kya hai.

यह एक डायरेक्ट सेलिंग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हैं, इस कंपनी में बहुत से हर रोज इस्तमाल किया जाने वाले अलग अलग प्रोडक्ट्स हैं जिन्हें ये कंपनी डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस मॉडल से बेचते हैं, इस कंपनी की शुरुआत नवंबर 2016 में हुई हैं, 

कम्पनी का Directors हैं  1. Sarita Karwasra  2. Dinesh Kumar Sharan 3. Krishna Devi 4. Promila

इस कंपनी के पास बहुत सारे लीगल डॉक्यूमेंट हैं जैसे कि Incorporation की Certificate हैं कंपनी के पास, कम्पनी का Pan Card हैं, Tan नंबर हैं, बहुत सारे अलग अलग स्टेट के Declaration हैं जैसे की Andhra Pradesh, Chhattisgarh, Kerala, Bihar, Jharkhand, Odisha, Sikkim, Tamilnadu, Telangana, West Bengal, Etc. & FSSAI, GST, इस तरह की बहुत सारे डिटेल्स आप कंपनी की वेबसाइट में जाके देख सकते हैं।

Ok LifeCare MCA Master Data

ओके लाइफकेयर में 7 तरह से इनकम कर सकते हैं 

1, Retail Profit 2, Active Bonus 3, Consistency Bonus 4, Super Active Bonus 5, Car Fund 6, House Fund 7, Flagship Bonus

Ok LifeCare Retail Profit 30%

Retail Profit Upto 30% सबसे जो इनकम अप ले सकते हैं वोह हैं Retail Profit. जब अप कंपनी में ज्वाइन होते हैं तो आपकी ज्वाइनिंग फ्री में हो जाते हैं और अपको एक आईडी नंबर मिलता हैं उसके बाद अगर आप Ok Lifecare कंपनी से कोई प्रोडक्ट्स खरीदते हैं और अपनी आईडी नंबर दिखाते हैं, तो आपको कंपनी की प्रोडक्ट्स Discount Price (DP) में मिलता हैं और उस प्रोडक्ट्स को आप किसी दूसरे को बेच सकते हैं Maximum Retail Profit (MRP) में और DP – MRP की बीच का इनकम upto 30% अप ले सकते हैं 

Example 

अपको कोई प्रोडक्ट्स मिला DP. 120 अपने उसे किसी को बेचा MRP. 150 में आपका Retail Profit होगा Rs. 30 इस तरह से अप जितना चाहे उतना प्रोडक्ट्स को सेल करके Retail Profit ले सकते हैं

इसमें कंपनी का पूरे महीने में जितना बिजनेस हुआ है उसका 30% सिस्टम की हिसाब से इनकम देते हैं इस इनकम को कैसे ले सकते हैं उसे थोड़ा अच्छे से समझते हैं, टीम 1 में 2500Bv और टीम 2 में 2500Bv की बिजनेस होने पर आपको 1 Active Bonus Point मिलता हैं 

यानी 2500Bv की मैचिंग में 1 एक्टिव बोनस पॉइंट मिलता हैं और जितना ज्यादा बिजनेस होगा उतना ही ज्यादा पॉइंट आपको मिलेगा, और उतना ही ज्यादा आपका इनकम मिलेगा, अगर पूरे महीने में आपके टीम 1 में 25000 Bv और टीम 2 में 25000 Bv मैचिंग हुआ है तो आपको 10 active bonus point मिलेगा । 

और कम्पनी में पूरे महीने में जितना बिजनेस होगा उसका 30% पूरे active bonus पॉइंट में  Distribution कर देता हैं, जिसका जितना BV मैचिंग होगा उसको उतना अधिक इनकम मिलता हैं लेकिन इस इनकम में अप महीने में अधिक से अधिक 1,20,000 रुपए इनकम ले सकते हैं

इसमें कंपनी अपने टोटल बिजनेस का 10% Distribution करता हैं और इस इनकम में महीने में अधिक से अधिक 80,000 Rs इनकम लिया जा सकता हैं, 4 Active Bonus Point पे अपको 1 Consistency Bonus point मिलता हैं कंपनी में जितना भी Consistency Bonus Point होता हैं महीने में उन सब में कंपनी टोटल बिजनेस का 10% Distribution कर देता हैं

जितना Consistency Bonus Point आपका होता हैं उतना ही बोनस पॉइंट के हिसाब से आपको इनकम मिलता हैं लेकिन इसमें अप अधिक से अधिक 80,000 इनकम हो ले सकते हैं।

इस में कम्पनी टोटल बिजनेस की यानी (Total Business Volume Turnover Of The Company) में से 15% Distribution करता हैं इस इनकम को कैसे दिया जाता हैं चलिए उसे जानते हैं। इसमें 20 Active Bonus Point पे 1 Super Active Bonus बनता हैं और पूरे महीने में कंपनी में जितना भी Super Active Bonus Point बनता हैं उनमें कंपनी टोटल कंपनी की बिजनेस BV से 15% Distribution कर देते हैं

इसमें कंपनी अपने पूरे बिजनेस  bv से 7.5% दिया करता हैं, अब देखते हैं कि कार फंड को अचीव कैसे क्या जाता हैं, Car Fund को अचीव करने के लिए अपको 3 महीना कमसे कम 1 super active bonus करना होगा। 3 महीना कमसे कम 1 super Active Bonus अगर आप कर लेते हैं तो आप 4th महीने में बन जाते हैं CAR Fund अचीवर।

और जितना आपका Super Active Point बनता हैं उतना ही अपको Car Fund Point मिलता हैं और कम्पनी में उस महीने के अंदर जितना Car Fund पॉइंट होगा उनमें कंपनी अपने टोटल bv बिजनेस का 7.5% Distribution कर देता हैं।

Car Fund के बाद आपको अगला जो इनकम मिलता हैं वोह हैं House Fund और हाउस फंड लेने के लिए 6 महीने तक कमसे कम 1 super active पॉइंट बना होगा, जिसका मतलब है की अपको हर महीने कमसे कम 1 Super Active point बनाना होगा अगले 6 महीने तक उसके बाद 7 महीने में अप बनते हैं House Fund अचीवर 

House fund में कंपनी अपने टोटल बिजनेस Bv में से 5% Distribution कर देता हैं, जब अप House Fund अचीवर बन जाते हैं तो आपके जितना Super Active बोनस होगा उतना ही पॉइंट आपके house fund के लिए point गिना जाएगा और कंपनी में जितना house फंड पॉइंट होगा कंपनी उनमें टोटल बिजनेस bv से 5 % बराबर दे देगा ।

Flagship Bonus

फ्लैगशिप बोनस एक तरह का इनाम है जो उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रोत्साहित करता है और आगे इनाम देता है उनकी बिक्री और उनकी डाउन लाइन टीम के लिए स्वतंत्र वितरक संगठनात्मक बिक्री, ओके लाइफकेयर बिजनेस रिवार्ड्स सिस्टम इसके पुरस्कार देता है इंडिपेंडेंट डिस्ट्रीब्यूटर्स को छोड़कर सभी बोनस और फंड के 10% के साथ आपके सीधे नामांकित स्वतंत्र वितरकों को भुगतान किया गया फ्लैगशिप बोनस।

FLAGSHIP BONUS

Flagship Bonus is a kind of a reward to encourage achievers and further reward the Independent Distributors for their sales and their down line team organizational sales, OK Lifecare Business Rewards System rewards its independent Distributors with 10% of all the Bonuses and Funds excluding Flagship Bonus paid to your directly enrolled Independent Distributors. !

Ok lifecare कंपनी के बिजनेस प्लान pdf में हमे यह 7 तरह की इनकम प्लान देखने को मिला है जिसे हम आपको यहां अच्छे से समझने की कोशिश क्या हैं अगर आप कंपनी की बिजनेस प्लान को और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप कंपनी की बिजनेस प्लान pdf फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं और आप खुद प्लान को अच्छे से देख कर समझ सकते हैं पीडीएफ फाइल नीचे दिया गया है जिसे आप इस वेबसाइट में देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं 

Ok LifeCare Company के और डिटेल्स जानकारी के लिए आप इस कंपनी में काम करने वाले मेम्बर्स से संपर्क करें वो अपको कंपनी के बहुत सारे डिटेल्स जानकारी दे देंगे और कंपनी की वेबसाइट में भी आपको बहुत सारे जानकारी मिल जाएगी बाकी यह प्लान आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके बता सकते हैं

Share your love

Related posts.

Ayush Mart business plan

Ayush Mart Business Plan कंपनी के बारे में बिजनेस प्लान के बारे में जानें

Philan Herbo Medix

New Philan Herbo Medix business plan कंपनी की पूरा Details जानकारी

Iamo Bazaar क्या हैं

Iamo Bazaar Kya hai | What Is Iamo Bazaar? | IAMO कैसे काम करता हैं?

Leave a comment cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Free Tech

Subscribe us.

header ads

  • SocialNetworking
  • AffiliteMarketing
  • Email Marketing
  • _Error Page
  • Learn Blogging
  • Documentation
  • _Web Documentation
  • _Video Documentation
  • Download This Template

Ok Life Care की पूरी जानकारी । Business Plan in Hindi

इस लेख में आपको  Ok Life Care  नामक एक भारतीय  MLM  कंपनी के बारे में जानकारी मिलेंगी। जिसमे हम देखेंगे,   Ok life Care की शुरुवात कैसे हुई और क्यों इसे  Vestige  की विरोधी कंपनी कहते है।

ok life care plan in hindi

इसके अलावा निम्न बिंदुओं पर आपको जानकारी विस्तार में मिलेंगी।

About Ok Life Care Private Limited

  • Ok Life Care Business Plan in Hindi
  • Ok Life Care Compensation Plan
  • Ok Life Care Products Details

Ok Life Care Private Limited की शुरुवात नवंबर, 2016 में हुई और इसके चेयरमैन  Jogender Singh , MD  Sarita Karwasra  और CEO  D.K. Saharan  है

यह कंपनी MCA के अंतर्गत दिल्ली से रजिस्टर है और इसका हेड-ऑफिस रोहतक, हरियाणा में है। इसके अलावा यह  Legal Direct Sellig Company List  में से एक है, इस अनुसार  Ok Life Care  को भारत में  डायरेक्ट सेलिंग  व्यापार करने की अनुमति है।

Ok Life Care दावा करती है, कि उनके पास 5 tv channel, 17 College, व Drishti Hotel की चैन है। लेकिन इस बात की पुष्टि हम नही करते है।

अगर Ok Life Care के पास अगर इतने अन्य व्यपार है, तो भी एक डायरेक्ट सेलर को इससे क्या मतलब। क्योकि डायरेक्ट सेलर की कमाई तब ही अच्छी होगी, जब कंपनी के प्रोडक्ट और इनकम प्लान अच्छा हो। इसके अतिरिक्त बाकी चीज़े सिर्फ कंपनी की मार्केटिंग का हिस्सा है।

Ok Life Care के पास Health Care, Personal Care, Home Care व अन्य मिलाकर 130 प्रोडक्ट है। जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे।

  Galez treding P.v.t L.t.d Kay hai.

OK Life Care Business Plan

Ok Life Care के बिज़नेस प्लान की बात करे, तो यह एक  MLM  कंपनी है, जिसमे कोई भी व्यक्ति कंपनी का मेंम्बर बन सकता है। मेंबर को हम डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रीब्यूटर या एसोसिएट भी कहते है।

Ok Life Care Marketing Bussiness Plan  से जुडने के बाद क्या करना होता है, इसे हम दो भागो मे बाँट सकते है।

Products Purchase

Ok Life Care से जुड़ने के बाद व्यक्ति को कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने होते है। डायरेक्ट सेलर बनने के बाद व्यक्ति को कंपनी से प्रोडक्ट DP (Distributor Price) पर मिलते है, जो MRP (Maximum Retail Price) से कम होती है।

Ok Life Care में 500BV यानी की औसतन 1000 से 1500 रुपये के प्रोडक्ट खरीदने जरूरी है।

Recruitment

खुद जुड़ने के बाद अब और लोगो को भी इस कंपनी से जोड़ना होता है, जिसे हम रिक्रूटमेंट कहते है। जिसने आपको जोड़ा है, वे आपके Upline (अप-लाइन) है और अब जो लोग आपके नीचे जुड़ेंगे, वो आपकी Downline (डाउन-लाइन) होगी।

ध्यान रखिये, MLM कंपनी में लोगो को जोड़ने के पैसे नही मिलते है। आपको पैसे तब ही मिलेंगे, जब आपकी Downline में लोगो ज्यादा से ज्यादा मात्रा में कंपनी के प्रोडक्ट खरीदेंगे।

जब आप और आपकी Downline में लोग प्रोडक्ट खरीदते है, तो उसका कुछ प्रतिशत मुनाफा आपकी Upline के पास जाता है। और ऐसे ही शिलशिला चलता रहता है।

Ok life Care Compensation Plan

Ok Life Care Compensation Plan (Income Plan) क्या है  और आपको आपकी पहली इनकम कैसे मिलेगी, इस विषय पर अब बात करते है।

इसके इनकम प्लान को समझने से पहले हम BV के बारे मे जानते है।

BV (Business Volume) का इस्तेमाल प्रमुख रूप से इनकम गिनने के लिए किया जाता है। Ok life care में 1 BV कुछ 2 से 3 रुपये की औसतन होती है। यानी की आप 200 से 300 रुपये का प्रोडक्ट खरीदते है, तो 100BV मिलती है। अब इस BV के अनुसार आपकी अलग-अलग इनकम तय होती है।

Types of Income in Ok Life Care

Ok Life Care, 7 तरह की इनकम देने का दावा करती है, जो निम्नलिखित ह

Retail Profit

Active bonus.

  • Consistency Bonus
  • Super Active Bonus
  • Flagship Bonus

पहली इनकम रिटेल प्रॉफिट जो आपकी खुदकी प्रोडक्ट खरीद पर मिलती है। अब आप ok life care के डायरेक्ट सेलर बन चुके है, तो आपको प्रोडक्ट DP यानी Distributor Price पर मिलते है। जो कि MRP से कम होती है।

आपका रिटेल प्रॉफिट निम्न सूत्र से निकाल सकते है।

Retail Profit = MRP – DP

उदाहरण: जैसे किसी प्रोडक्ट की MRP 110 रुपये है, और DP 100 रुपये है। तो आपको यह प्रोडक्ट MRP में बेचने पर 10 रुपये का फायदा होगा, जो आपका रिटेल प्रॉफिट हुआ। हर प्रॉडक्ट हर रिटेल प्रॉफ़िट अलग-अलग होता है।

अब आगे की इनकम आपके Downline में हुई प्रोडक्ट की खरीदी पर निर्भर करती है। मान ले, कि आपने आपके लेफ्ट और राइट में दो टीम लगाई है, टीम A और टीम B। अब जब आपकी दोनों टीम में अलग-अलग 2500 BV की ख़रीदी होती है (औसतन 6,250 रुपये की खरीदी दोनों टीम में अलग-अलग)। तो आपको 1 ABP (Active Business Point) मिलता है।

अगर आपके दोनों टीम में 5000 BV की खरीदी अलग-अलग होती है, तब आपको 2 ABP मिलते है। यहाँ आपको दोनों लेग की मैचिंग करनी पड़ेगी।

अब हर महीने कंपनी के पास जितनी BV की बिक्री हुई है, उसका 30% BV कंपनी सभी ABP धारकों में बांटती है।

उदाहरण:

जैसे इस महीने Ok Life Care के पास 1 लाख BV के प्रोडक्ट की बिक्री हुई है। तो उसका 30% यानी 30,000 BV कंपनी ABP धारकों में बांटेगी। अब कंपनी के सभी डायरेक्ट सेलर की मिलाकर 132 ABP कमाए है, तो अब 30,000 BV को 132 ABP से भाग किया जाएगां। यानी की  30,000 / 132 = 227 रुपये  हुआ।

इस अनुसार 1 ABP कुछ 227 रुपये के बराबर है।

अगर कोई डारेक्ट सेलर इस महीने 2 ABP ( जब अपने दोनों टीम में पांच-पांच हज़ार की खरीदी होती है) पाता है, तो उसकी Active Bonus से इनकम 2*227 = 454 रुपये होगी।

अब जैसे-जैसे नेटवर्क और उसमे प्रोडक्ट की खरीदी बढ़ती है, डायरेक्ट सेलर ज्यादा ABP कमाता है और ज्यादा इनकम की संभावना रहती है।

अब इसी प्रकार अगली इनकम अलग-अलग तरीके से गिनी जाती है। लेकिन उन्हें पाने के लिए और ज्यादा BV downline में करनी पड़ती है। इस एक लेख में सारी इनकम समझाना संभव नही है।

आप Ok Life Care के इनकम प्लान को नीचे दी PDF से और विस्तार से समझ सकते है।

Ok Life Care Products 

Ok Life Care के प्रोडक्ट की बात करे, तो इस कंपनी के पास 130 के पास प्रोडक्ट है। जो हेल्थ, पर्सनल केअर, वैलनेस, व ग्रोसरी केटेगरी के है।

Ok Life Care के प्रॉडक्ट पैकेजिंग अनुसार अच्छे दिखते है और डायरेक्ट सेलर के लिए ज्यादा रेंज के प्रोडक्ट उपलब्ध है, जो इसके प्रमुख दो लाभ है।

लेकिन बेशक, अन्य अधिकतर MLM कंपनी के प्रोडक्ट की तरह Ok Life Care के Product भी मार्किट से महंगे है।

खाशकर जब आप मसाले जैसे प्रोडक्ट, जो हमारी आम जरूरत है और जिनकी कीमत मार्किट में एक निश्चित राशि के अनुसार चलती है। उन प्रोडक्ट की MRP भी आपको Ok Life Care में ज्यादा मिलेंगी।

ऐसा हम इसलिए नही कह रहे है, कि हम Ok Life Care के खिलाफ है, बल्कि अधिकतर MLM कंपनी का यही हाल है। जहाँ डायरेक्ट सेलर को ना चाहते हुए भी महँगे प्रॉडक्ट खरीदने होते है।

Vestige Vs Ok Life Care

अभी के समय में Vestige और Ok Life Care के बीच में घमासान चल रहा है। ऐसा पहली बार नही हुआ है। भारतीय  डायरेक्ट सेलिंग  इंडस्ट्री में एक दूसरे की कंपनी को गालिया देना, सामान्य बन गया है।

पर Ok Life Care और Vestige के बीच कुछ और ही चल रहा है। जहाँ लोग एक दूसरे के प्रोडक्ट और प्लान को यूट्यूब वीडियो बनाकर नीचा दिखा रहे है।

बीते कुछ महीनों में सागर सिन्हा समेत बहुत से लीडर Vestige से Ok Life Care में जा रहे है और बहुत सी अफवाएं भी चल रही है।

Ok Life Care FAQ

क्या ok life care fraud कंपनी है.

नही, Ok Life Care भारत सरकार द्वारा मान्यत व लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक है

Ok Life Care से कैसे जुड़े?

Ok Life Care से जुड़ने के लिए आपको किसी भी पुराने Ok Life Care के डायरेक्ट सेलर से संपर्क करना हैं। उन्हें आपको अपनी जरूरी जानकारी देनी होगी और वे आपकी ID अपनी downline में लगा लेंगे। पर ध्यान रहे, आप अपनी Upline यानी जिनके द्वारा जुड़ने वाले है, उन्हें ध्यान से चुने। क्योकि कही हद तक आपका व्यापार व इनकम उनके सहयोग पर निर्भर करती है।

Ok Life Care से जुड़ना चाहिए?

यह फैसला पूरी तरह से आपका होना चाहिए। सबसे पहले तो आपको MLM को समझना होगा। जिसमे निम्न बिंदु सबसे महत्पूर्ण है।

  • MLM की सफलता दर मात्र 0.04% है । जो IIT क्रैक करने से भी मुश्किल है।
  • MLM में आपको मार्केटिंग, कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन जैसी स्किल्स सीखनी होगी।
  • विशेषज्ञ अनुसार, MLM में सफल होने के लिए कम से कम 2 से 3 साल लागतार मेहनत करनी पड़ती है, उसके बाद ही सफलता के कुछ अवसर है।

इसके बाद आपको Ok Life Care के प्लान को पुरी तरह से समझे और जाने की कैसे आपकी पहली इनकम होगी। उसके बाद ही अच्छी सी upline चुनकर जॉइन होने का फैसला ले।

Ok Life Care से जुड़ने की फीस कितनी है?

डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन  अनुसार भारत में किसी भी कंपनी को जोइनिंग व अन्य कोई फीस लेने की अनुमति नही है। इसलिए Ok Life Care से जुड़ने के लिए भी आपको कोई फीस नही देनी है।

Ok Life Care के प्रोडक्ट खरीदना जरूरी है?

हाँ, Ok Life Care में 500BV यानी की औसतन 1000 से 1500 रुपये के प्रोडक्ट खरीदने जरूरी है।

Vestige Vs Ok Life Care में से कौनसी कंपनी बेहतर है?

इस सवाल का जवाब एक वाक्य में देना उचित नही है। Vestige और Ok Life Care दोनों अपनी जगह सही है। दोनों लीगल और प्रोडक्ट आधारित है। बस Ok Life Care नई कंपनी है, जबकि Vestige वर्षो से भारत में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री पर राज़ कर रही है।

Vestige पर भी  सोनू शर्मा  जैसे लीडर ख़रीदने के आरोप है और Ok Life Care पर भी कुछ ऐसे ही आरोप अब लग रहे है।

लेकिन अब आपका अपना फैसला होना चाहिए, कौन सही और कोन गलत।

Ok Life Care से कितना पैसा कमा सकते है?

यह आपके ऊपर निर्भर करता है। जितना बड़ा आपका नेटवर्क और जितने ज्यादा लोग आपकी Downline में प्रोडक्ट की खरीदी करेंगे, उतनी ज्यादा इनकम होगी।

Ok Life Care से प्रोडक्ट कहाँ से लेने होंगे?

Ok Life Care के प्रोडक्ट आपको अपनी नजदीकी Ok Life Care की ब्रांच से लेने होंगे। ब्रांच के बारे में आप Ok Life Care की ऑफिसियल वेबसाइट पर Our Stockist पर जाकर देख सकते है।

તમને કદાચ આ પોસ્ટ ગમશે

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો, 0 ટિપ્પણીઓ, દુરુપયોગ જણાવો, લેબલ્સ.

  • ઓનલાઈન પૈસા કેવી રીતે કમાવા
  • इन 4 आसान तरीकों से Amazon पर शुरू करें अपना बि‍जनेस
  • कैसे बन सकते हैं IAS
  • पहले दिन से होगी कमाई
  • Amazon Par Apna Account Kaise Banaye – Create Amazon Account
  • Amitabachchan sayri ramesh
  • Apne Blog Ka Seo Kaise Karte Hai
  • Blog per Traffic keshe laye I 15 working methods
  • Blogger Menu Bar Ko Edit Kaise Kare Ki Jankari
  • Blogging Se Paise Kaise Kamaye – 2020 के 7 तरीका
  • IPS या IFS
  • My First Blogging Income Report : Get 100% Motivation from It
  • Network Marketing in Hindi | क्या है नेटवर्क मार्कटिंग ?.
  • online paiss kamay Har 1 minet 10
  • sarkari bharti 2020
  • UP Police Recruitment 2020: UP पुलिस में रिक्तियों की संख्या बढ़ी

Slider Widget

આ બ્લૉગ શોધો.

  • સપ્ટેમ્બર 2020 6
  • ઑગસ્ટ 2020 60
  • જુલાઈ 2020 3
  • જૂન 2020 3

header ads

COMMENTS

  1. Ok Life Care क्या है? बिज़नेस प्लान की सच्चाई

    OK Life Care Business Plan. Ok Life Care के बिज़नेस प्लान की बात करे, तो यह एक MLM कंपनी है, जिसमे कोई भी व्यक्ति कंपनी का मेंम्बर बन सकता है। मेंबर को हम डायरेक्ट सेलर, डिस्ट्रीब्यूटर या एसोसिएट भी कहते है।. Ok Life Care Marketing Business Plan से जुडने के बाद क्या करना होता है, इसे हम दो भागो मे बाँट सकते है।. 1. प्रोडक्ट बिक्री.

  2. profle and plan book - OK Life Care

    Title: profle and plan book.cdr Author: oklife Created Date: 4/21/2021 2:48:11 PM

  3. OK Life Care

    OK Life Care

  4. OK Life Care Business Plan ( In HINDI ) - YouTube

    OK Life Care Business Plan ( In HINDI )Welcome to our youtube channelRam Vermaघर बैठे ओके लाइफ का प्लान समझने के लिए कॉल एंड ...

  5. OKlifecare Business Plan | PDF | Business | Economies - Scribd

    The business plan offers lifestyle incomes through retail profits, bonuses for sales volumes and recruiting a team, and funds for assets like cars and houses to reward distributors. This document provides an overview of OK Lifecare, a direct selling company that provides wellness products.

  6. Ok Life Care की पूरी जानकारी । Business Review in Hindi - 2021

    Oklife Business plan का बिजनेस प्लान. यह Oklife company जब 2016 में Market में Two legs system Business Plan लेकर आई थी।Ok life का बिजनेस प्लान बहुत थी आसान और Happiness वाला है, इसका प्लान इतना ...

  7. Ok Life Care की पूरी जानकारी । Business Plan in Hindi

    Skip to content Main MenuOk Life Care की पूरी जानकारी । Business Plan in Hindi7 Comments / MLM Company & Plans, Ok Life Care / By Hemant kumawatइस लेख ...

  8. Ok Lifecare Business Plan क्या हैं चलिए जानते हैं

    Ok LifeCare kya hai? income plan kya hai? इन सभी बातों को अच्छे से जानने को मिलेगा इस पोस्ट में, Ok Lifecare तेज़ी से आगे बढ़ रहा हैं जानते हैं

  9. Ok Life Care Business Plan /In Hindi / By Vinay Gupta.

    #oklifecare#businessplan#VinayguptaOk Life Care Business Plan /In Hindi / By Vinay Gupta.Dosto iss video mai bahut hi asaani se ok life care ka business plan...

  10. Ok Life Care की पूरी जानकारी । Business Plan in Hindi

    इस लेख में आपको Ok Life Care नामक एक भारतीय MLM कंपनी के बारे में जानकारी मिलेंगी। जिसमे हम देखेंगे, Ok life Care की शुरुवात कैसे हुई और क्यों इसे Vestige ...